बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 फरवरी। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर बसे ग्राम तोड़मा में बीती रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा एक शिक्षादूत व एक अन्य ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बारसूर थाना क्षेत्र के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम तोड़मा प्राथमिक शाला के शिक्षादूत बामन कश्यप व ग्रामीण अनीस राम को नक्सली बुधवार की रात उनके घर पहुंचे और दोनों को घर से बाहर निकालकर जंगल की ओर ले गए।
नक्सलियों ने दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव गांव के नजदीक लाकर फेंक दिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया और मौत की सजा दी है। गांव के लोगों ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस की टीम मौके के लिए निकली है।
ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले रात में हुई नक्सली वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है।