बीजापुर

भोपालपटनम, 19 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संबित मिश्रा ने मतदान दलों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हैं। कलेक्टर संबित मिश्रा ने सभी मतदान कर्मियों को आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान एवं मतगणना कार्य सम्पन्न कराने सहित दायित्वों के सफलतापूर्वक निर्वहन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने भोपालपटनम एवं उसूर पहुंचकर दोनों क्षेत्रों के मतदान कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। भोपालपटनम जनपद पंचायत क्षेत्र में 01 आदर्श मतदान केन्द्र सहित कुल 67 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। जनपद पंचायत भोपालपटनम में जिला पंचायत सदस्य के 2 पदों के विरूद्ध 6 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के 10 पदों के विरूद्ध 38 अभ्यर्थी सरपंच के 33 पदों के विरूद्ध 121 अभ्यर्थी। वहीं सरपंच के कुल 2 पद के निर्विरोध चुने गए हंै। वार्ड पंच के 420 पदों में 273 निर्विरोध चुने गए एवं 147 पदों के विरूद्ध 332 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद पंचायत भोपालपटनम में कुल मतदाताओं की संख्या 32176 है।