बीजापुर

सीपीआई ने निर्दलीय सोमलु को दिया समर्थन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 31 जनवरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 गंगालुर सीट पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद आज अचानक भाजपा ने प्रत्याशी बदलकर उस सीट पर दूसरे उम्मीदवार को मैदान उतारा है।
ज्ञात हो कि बुधवार को भाजपा ने बीजापुर जिले के दस जिला पंचायत सदस्यों के नामों की सूची कर अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया था। भाजपा ने गंगालूर जिला पंचायत की सीट से सरपंच राजू कलमु को अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन आज अचानक बदलते घटनाक्रम के साथ भाजपा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 गंगालुर के प्रत्याशी व गंगालूर के वर्तमान सरपंच राजू कलमु की जगह गौतम राव की अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।
गंगालूर सीट अनारक्षित मुक्त है। भाजपा के अचानक उम्मीदवार बदलने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर बीजापुर की दस जिला पंचायत की सीटों पर अब गंगालूर सीट पर कड़ा मुकाबला होना तय माना जा रहा है। इस सीट पर पहले ही कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतार कर निर्दलीय प्रत्याशी सोमलु हेमला को अपना समर्थन दिया है। वहीं अब सीपीआई ने भी गंगालुर सीट से निर्दलीय सोमलु को अपना समर्थन देकर चुनावी मुकाबले को रोचक बना दिया है।