बीजापुर

ग्रामीण पर भालू का हमला, जख्मी
29-Jan-2025 9:55 PM
ग्रामीण पर भालू का हमला, जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 29 जनवरी। चेरामन्गी के जंगल में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। उसे आवापल्ली अस्पताल लाया गया है। यहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक उसूर ब्लॉक के वन परिक्षेत्र आवापल्ली के अंतर्गत ग्राम चेरामन्गी के जंगल में करीब 4 बजे के दौरान ग्रामीण मारू ककेम पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से ग्रामीण ककेम गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

 स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें वहां से आवापल्ली अस्पताल लाया गया है। यहां घायल का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है। यहां से बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया जाएगा।  सूत्रों से खबर के मुताबिक ग्रामीण मारू ककेम की हालत नाजुक बताई गई है।

इधर, आवापल्ली वन परिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम भगत ने बताया कि वन विभाग द्वारा हिंसक वन्यजीवों के द्वारा जनहानि होने पर मुआवजा का प्रावधान किया गया है। जिसमें हिंसक वन्यजीवों से घायल को 59 हजार, अपंग को 2 लाख व मृतक को 6 लाख रुपये का मुआवजा वन विभाग द्वारा दिया जाता है।

 


अन्य पोस्ट