बीजापुर

घर में दबिश देकर 10 लाख की पकड़ी अवैध शराब, 2 गिरफ्तार
19-Jan-2025 11:34 PM
घर में दबिश देकर 10 लाख की पकड़ी अवैध शराब, 2 गिरफ्तार

पड़ोसी राज्यों से लाकर खपाई जा रही थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 19 जनवरी। अवैध शराब को लेकर जिले में लगातार छापा जारी है। बीते दिनों आबकारी विभाग ने दबिश देकर जिस तिरुपति जंगम के घर के एक कमरे से अवैध शराब पकड़ा था। आज पुलिस ने उसी तिरुपति जंगम के हीरापुर स्थित एक किराये के कमरे में रखा 10 लाख रुपये से ज्यादा का अवैध शराब पकड़ा है। बताया गया है कि पड़ोसी राज्यों से लाकर जिले में यह शराब खपाई जा रही थी।

बासागुड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य तेलंगाना व मध्यप्रदेश की अवैध अंग्रेजी शराब जिले में खपाई जा रही है। स्कूल पारा बासागुड़ा निवासी तिरुपति जंगम के द्वारा हीरापुर निवासी आयतु कारम के घर में अवैध अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा गया था।

पुलिस ने मुख्य आरोपी तिरुपति जंगम के निशानदेही पर आयतु कारम के घर में छापेमारी कर तेलंगाना व मध्यप्रदेश की 1789.440 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसकी अनुमानित 10 लाख 73 हजार 800 रुपये है।

पूछताछ में मुख्य आरोपी तिरुपति जंगम ने बताया कि गीदम निवासी सुल्तान द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब लाकर हीरापुर कारम पारा में आयतु कारम के घर में छोडऩा व समय-समय पर अन्य जगह ले जाकर बिक्री करना बताया।

 तिरुपति के मुताबिक वे हीरापुर में आयतु के घर में किराए का कमरा लेकर वहां शराब रखता था। तिरुपति जंगम से शराब रखे जाने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे जाने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। जिस पर मौके से उक्त अवैध शराब की वीडियोग्राफी कर गवाहों के सामने जब्ती  कर अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लिया गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अवैध शराब बिक्री के मामले में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में आगे की जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों को बासागुड़ा थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।

ज्ञात हो कि शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने भी तिरुपति जंगम के घर के एक कमरे में रखे अवैध शराब को जब्त किया था। जिसकी कीमत 90 हजार से ज्यादा की बताई गई थी।


अन्य पोस्ट