बीजापुर

घर से मिली 90 हजार की अवैध शराब, आरोपी फरार
18-Jan-2025 11:18 PM
 घर से मिली 90 हजार की अवैध शराब, आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 18 जनवरी। आबकारी विभाग ने अवैध शराब बेचने के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए बासागुड़ा के एक घर के कमरे में रखे अवैध शराब को जब्त किया हैं। जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपये आंकी गई हैं।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व आबकारी विभाग की टीम बासागुड़ा साप्ताहिक बाजार के बीच तिरुपति जंगम नाम के व्यक्ति के किराना दुकान से अवैध शराब बेची जा रही है।

 इस सूचना के बाद आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची, किंतु आरोपी अवैध शराब को अपने घर के एक कमरे में छुपा कर फरार हो चुका था। आबकारी की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद व गांव के सरपंच व अन्य गवाहों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, जहां से बड़ी मात्रा में नॉन ड्यूटी पेड व ड्यूटी पेड अवैध शराब को जब्त किया गया है।

 पकड़े गए शराब की कीमत करीब 90 हजार रुपये आंकी गई है। बताया गया है कि कुल 97. 67 ब्लक लीटर शराब जब्त की गई है। उक्त कार्रवाई कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश व उपायुक्त आबकारी आशीष कोसम के मार्गदर्शन में की गई है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 36,59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट