बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 18 जनवरी। पहचान बीजापुर योजना का लाभ लेते हुए जन्म के दो माह के अन्दर ही एसडीएम कार्यलय में जाति प्रमाण पत्र बांटे गए हंै।
बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पहचान बीजापुर योजना अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी भोपालपटनम यशवंत नाग एवं तहसीलदार लक्ष्मण राठिया के द्वारा तहसील भोपालपटनम के विभिन्न ग्रामों मे निवासरत 10 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
शासन के निर्देशानुसार योजना का लाभ मिल रहा हैं पिता की जाति के आधार पर ही बच्चे के जन्म से दो महीने के अन्दर ही उसे जाति प्रमाण पत्र मिल जाएगा। इस निर्णय से अब स्थानीय लोगो के परिवारों वालों को फायदा होगा जो स्कूलों में एडमिशन, नौकरी आदि के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने भटकते रहते हैं। अब जाति प्रमाण पत्र भी बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही दे दिया जाएगा।
हितग्राहियों मे कुमारी दर्शनी गुरला पिता विकास, प्रतिमा गोटा पिता दशरथ, दित्या कोरम पिता दीपक, यशवनी यालम पिता पवन, मोक्षित लटकर पिता समैया, तानिया कोरम पिता पवन, प्रियांश कोरम पिता चंद्रशेखर, हर्षित दुब्बा पिता गणपत, काव्यांश पिता रामचंद्रम उपस्थित रहे एवं उक्त योजना के तहत स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी कर वितरण किया गया तथा योजना के बारे में जानकारी दी गई।


