बीजापुर

विस्फोटक सामान बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर , 12 जनवरी। गंगालूर व बददेपारा मार्ग पर आईईडी प्लांट करने की तैयारी कर रहे तीन नक्सलियों को सुरक्षाबलो ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी जिले के गंगालुर थाना में डीआरजी व थाना गंगालुर की टीम मेटापाल से ग्रस्त सर्चिंग कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान गंगालुर व बददेपारा के बीच संदिग्ध व्यक्ति रास्ते पर दिखे जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। पार्टी द्वारा घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा गया।
पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम जनमिलिशिया सदस्य सुक्कू अवलम निवासी गोटटोड़पारा पीडिया, जनमिलिशिया सदस्य बुदरू अवलम निवासी गोटटोड़पारा पीडिया व जनमिलिशिया सदस्य उरसा मंगू उर्फ मंगरा निवासी गोटटोड़पारा पीडिया बताया।
पकड़े गए संदिग्धों की तलाशी में रखे थैला से 1 नग टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बिजली तार, बैटरी बरामद किया गया, जो गंगालुर बददेपारा के बीच सडक़ पर गड्ढा कर आईईडी प्लांट करने की तैयारी में थे।
पूछताछ पर सभी ने उक्त प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री के परिवहन के सम्बंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बरामद सामग्री को कब्जे में लिया गया। नक्सलियों के खिलाफ गंगालूर थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।