बीजापुर

नक्सलियों ने किया बारूदी विस्फोट, 8 जवान शहीद, ड्राइवर की मौत
06-Jan-2025 10:24 PM
नक्सलियों ने किया बारूदी विस्फोट, 8 जवान शहीद, ड्राइवर की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 6 जनवरी। जिले के कुटरू थाना इलाके में सोमवार दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच  नक्सलियों ने शक्तिशाली बारूदी सुरंग विस्फोट कर जवानों से भरी एक स्कार्पियो को उड़ा दिया। इस घटना में दंतेवाड़ा  डीआरजी के आठ जवान शहीद हो गए, वहीं एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है।

 विस्फोट इतना जबरदस्त था कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए और जमीन पर 5 से 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया।  गड्ढे को देखकरअंदेशा लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए करीब 40 से 50 किलो बारूद का इस्तेमाल किया होगा।

शहीद जवानों में कोरसा बुधराम, सोमडू वेंटिल, दुम्मा मडक़ाम, बमन सोढ़ी, हरीश कोर्राम, पण्डरू पोयम, सुदर्शन वेटी, सुभरनाथ यादव हंै। ड्राइवर के नाम की जानकारी नहीं मिल पाई है।

 बताया गया है कि अबूझमाड़ से एंटी नक्सल ऑपरेशन से पार्टी वापस कुटरू के रास्ते होकर दंतेवाड़ा लौट रही थी। फोर्स अबूझमाड़ से बेदरे तक आई। फिर बेदरे से स्कार्पियो वाहन से कुटरू होकर दंतेवाड़ा लौट रही थी। इसी दौरान  यह घटना हो गई। 


अन्य पोस्ट