बीजापुर

पौने 5 लाख खर्च, फिर भी स्कूल का जतन नहीं...
15-Dec-2024 9:57 PM
पौने 5 लाख खर्च, फिर भी स्कूल का जतन नहीं...

खिड़कियों में पल्ले नहीं, दीवारों से सीमेंट उखड़ रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 15 दिसंबर। वरदल्ली संकुल केंद्र के प्राथमिक शाला में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। स्कूल की छत में 9 सीमेंट शीट, दीवारों की पोताई और टूटे हुए 4 टाइल्स लगाकर खाते से 4 लाख 74 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। खिड़कियों में पल्ले नहीं हैं दीवारों से सीमेंट उखड़ रही हैं।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में तत्कालीन भूपेश सरकार की यह योजना है। पिछली सरकार ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों में मरम्मत और अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए करोड़ों की राशि जारी की थी, यह राशि शिक्षा विभाग को मिली।

यह राशि बीजापुर जिले में स्कूल के प्रधान अध्यापक के खाते में डाली गई थी। इस योजना के तहत हुए काम में न कोई निर्माण एजेंसी बनाई गई और न ही कोई टेंडर प्रक्रिया हुई। इसको सीधे प्रधान अध्यापक को अपने स्कूल में जरुरत के हिसाब से काम करवाना था।

आरोप है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रधान अध्यापक पर दबाव डालकर स्कूलों में लीपापोती का कार्य ख़ुद करवाया । यह योजना कांग्रेस शासनकाल में शुरू जरूर हुई, पर भुगतान भाजपा शासनकाल में हुआ।

 प्रधान अध्यापक के खाते से पैसे निकालने बीईओ

ने बनाया दबाव!

 मुख्यमंत्री शाला जतन योजना के तहत प्रा. शाला वरदल्ली में 5 लाख 53 हजार की राशि स्वीकृति हुई थी। हेड मास्टर ने पहली किस्त 1 लाख 47 हजार रुपए निकालकर बीईओ को दे दिए। बीईओ ने पेंटर भेजकर पेंट करवाया और गांव के लडक़ों से नौ शीटें बदली हैं, फिर दूसरी किश्त 3 लाख 27 हजार रुपये निकालकर बीईओ ने ले लिए हैं।

हेड मास्टर का कहना है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उन्हें पैसे निकालकर देने बोले हैं और काम वो खुद ही करवाए हैं।

 पहले भी हो चुका था मरम्मत

इस स्कूल का ग्राम पंचायत के द्वारा भी पहले मरम्मत किया गया है, जिसमें टाइल्स व पुट्टी का काम हुआ है।

ग्राम पंचायत द्वारा 2017-18 में इसकी पुट्टी पेंट और टाइल्स का काम करवाया गया है। दुबारा इस स्कूल को स्कूल जतन योजना में शामिल किया गया।

इस संबंध में एसएमसी अध्यक्ष मण्डरु गोपाल ने बताया कि राशि निकलने के लिए हस्ताक्षर करने कहा गया, मंैने कर दिया। मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। मैं इस शाला में रसोइया का भी काम करता हूं।

वहीं सरपंच ग्राम पंचायत वरदल्ली अंतु तालाण्डी ने बताया है- मेरी जानकारी में नहीं है। इस स्कूल का मरम्मत कौन किया है। अगर बिना काम किये राशि निकली है तो इस पूरे काम की जांच होनी चाहिए, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो।


अन्य पोस्ट