बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 14 दिसंबर। संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन संभाग मुख्यालय जगदलपुर में 13 से 15 दिसम्बर तक आयोजित है, जिसमें जिले के 350 खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं।
स्पर्धा के पहले दिन बैडमिंटन में बीजापुर के खिलाडिय़ों का दबदबा कायम रहा। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन खिलाडिय़ों द्वारा किया गया। जिसका सार्थक परिणाम देखने को मिला।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में 14 से 17 वर्ष आयुवर्ग पुरूष सिंगल में साई कुमार एगड़े भोपालपटनम द्वितीय स्थान पर रहे, वहीं महिला सिंगल में कुमारी रानु मंडावी भैरमगढ़ को प्रथम स्थान मिला। इसी तरह बालिका डबल्स में बीजापुर की सिमरन खलखो एवं रोशनी कुडिय़म पहले स्थान पर रही।
17 वर्ष से ऊपर बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरूष सिंगल में अंशुमान शुक्ला बीजापुर प्रथम स्थान, वहीं महिला सिंगल में लक्ष्मी मांझी बीजापुर द्वितीय स्थान पर रही एवं महिला डबल्स में पायल पुनेम और पुष्पलता दीवान द्वितीय स्थान पर रही। बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।