बीजापुर

राशन के लिए कई किमी की पैदल यात्रा से मिली निजात
कोण्डापल्ली में आजादी के बाद पहली बार पहुंचा राशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 9 दिसंबर। ग्राम पंचायत कोण्डापल्ली के 160 कार्डधारी एंव भट्टीगुडा के कार्डधारियों को उनके मूल पंचायत में आजादी के बाद पहली बार राशन पहुंचाकर वितरण प्रारंभ किया गया।
कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर राहत शिविरों में संचालित उचित मूल्य दुकानों को मूल पंचायत में संचालन के तहत् जिले के धुर माओवाद प्रभावित क्षेत्र उसूर के ग्राम पंचायत कोण्डापल्ली में विगत 25 वर्षों से अन्यत्र संचालित राशन दुकान को मूल पंचायत में संचालित कर कार्डधारी उपभोक्ताओं को राशन का वितरण किया जा रहा है।
पहले सडक़ मार्ग की सुविधा नहीं होने से कार्डधारियों को पैदल 20 से 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। लेकिन नियद नेल्लानार योजना के तहत् नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ शासन की अति महत्वपूर्ण योजना पीडीएस का लाभ अब उनके गांव में मिल रहा है।
कोण्डापल्ली के मूल पंचायत में आजादी के बाद पहली बार राशन मिलना संभव हो पाया। प्रशासन के त्वरित पहल पर उचित मूल्य दुकान भवन, पंचायत भवन निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। वर्तमान में कंटेनर में राशन भंडारण कर वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने पदस्थापना के पश्चात् ऐसे गांव जो 3 किलोमीटर की दूरी पर हो एवं कार्डधारियों को राशन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे स्थानों का चिन्हाकंन कर नये दुकान खोलने के निर्देश दिए थे। खाद्य विभाग द्वारा अंदरूनी क्षेत्र के कुल 15 नये दुकान पुसकोंटा, पेरमपल्ली, एटेपाल, कोयाईटपाल, मुकरम, कोतापाल, अन्नारम, मीनूर, कांवडगांव, पालनार, पेदागेल्लूर, धरमारम, चुटवाही, पाकेला व यमपुर जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र में उचित मूल्य दुकान प्रारंभ कर ग्रामीणों को उनके मूल पंचायत से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशासन की त्वरित पहल पर उन ग्रामों में गोदाम निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है। कार्डधारी उपभोक्ता एवं ग्रामीण मूल पंचायत से राशन मिलने से प्रसन्न है। वहीं इसे 20 साल की समस्या से आजादी मिलने की बात ग्रामीण कहते हंै।
नियद नेल्लानर के तहत पात्र परिवारों को राशन कार्ड वितरण
धुर माओवाद प्रभावित क्षेत्र के अंदरूनी ग्रामों में जिला प्रशासन द्वारा शिविर लगाकर बुनियादी सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में नियद नेल्लानर के तहत् अदरूंनी ग्राम कांवडगाव, मुदवेंडी, डुमरीपालनार, कोरचोली, तोडक़ा, इडेनार, करका, दुगेली, हिरमागुण्डा, पोर्रोवाड़ा, पालनार, पेदागेल्लूर, धरमारम, चुटवाही, पाकेला, यमपुर, एवं कोंडापल्ली, भटटीगुड़ा, जीडपल्ली के ग्रामीणों का नवीन राशन कार्ड तैयार कर राशन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। नियद नेल्लानार योजना के तहत् अब तक 856 परिवारों का नवीन राशन कार्ड जारी कर वितरण किया गया है।