बीजापुर

बीएमएस कंपनी तीन साल से कर रही गिट्टी का अवैध भंडारण व परिवहन
08-Dec-2024 10:13 PM
बीएमएस कंपनी तीन साल से कर रही गिट्टी का अवैध भंडारण व परिवहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 8 दिसंबर। जिले में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन व परिवहन को लेकर जहां बवाल मचा हुआ है,  वहीं इस मामले को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी रेत माफियाओं पर कार्रवाई की मांग रहे हैं, वहीं रेत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि अब अवैध गिट्टी का भंडारण और परिवहन का मामला सामने आ गया है।

 भोपालपटनम तहसील के राष्ट्रीय राजमार्ग 163 में भद्रकाली थाना के सामने खनिज विभाग के नाक के नीचे 3 साल से जगदलपुर की बीएमएस कंपनी बिना खनिज विभाग की इजाजत के अवैध गिट्टी का भण्डारण और परिवहन  कर रहा था। कार्यस्थल  पर जेसीबी मशीन व बड़ी-बड़ी गाडिय़ों में अवैध गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। इसकी जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों को दी गई है।

मीडिया में जानकारी आने के बाद खनिज निरीक्षक सुब्रतो साना ने महज एक गाड़ी पर कार्रवाई करते हुए अवैध परिवहन करने वाली गाड़ी को जब्त करते हुए 37 हजार की चालानी कार्रवाई की है।

 बीएमएस प्रोजेक्ट जो कि जगदलपुर की कंपनी है। वह भद्रकाली थाना के ठीक सामने 3 साल से अवैध गिट्टी का भण्डारण और परिवहन कर रही थी।  आखिर इतने बड़े काम पर खनिज विभाग की नजर क्यों नहीं पड़ी?

 इसी के आसपास जिले की बड़ी रेत खदाने हैं और निजी रेत ठेकेदारों का भण्डारण भी है। आये दिन खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस क्षेत्र में खनिज के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए दौरा करते हैं।  इस संबंध में जब बीएमएस प्रोजेक्ट के मनीष सोमानी से बात की गई तो उन्होंने अपने काम को वैध बताया और खनिज विभाग के सभी नियमों का पालन करने की बात कही।


अन्य पोस्ट