बीजापुर

नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने किया रक्तदान
27-Nov-2024 10:16 PM
नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 27 नवंबर। बस्तर डिवीजन जेएनवी एल्युमिनी एसोसिएशन बडज़ा के तत्वावधान में बीजापुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड सेंटर में रक्तदान किया।

ज्ञात हो कि बडज़ा, बस्तर संभाग के सातों जिलों के नवोदय विद्यालयों से निकले छात्रों का पंजीकृत संगठन है। जिसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता निभाना है। गत माह कन्या रेसीडेंशियल स्कूल नैमेड़ में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर लगभग 84 बच्चों को चश्मा वितरण किया गया था। इसी तारतम्य में सामाजिक सहभागिता निभाने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें एक महिला रक्तवीर सहित कुल 18 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी रक्त वीरों को सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर श्री अरुण सर एवं आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण कंवर के कर कमलों से फूल माला पहनाकर, सर्टिफिकेट वितरण कर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला चिकित्सालय प्रबंधन का विशेष सहयोग के साथ साथ जलपान एवं रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई थी।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष रूप से बडज़ा उपाध्यक्ष अंकित गांधरला, जिला संयोजक सदाशिव दुर्गम, अमित गांधरला, देव प्रकाश चापड़ी, डालेंद्र देवांगन, भरत दुब्बा, अनूप निषाद, मोहन झाड़ी, बीरेंद्र कुवारिया, रीना साहू, मोहन कुमार, सुभाष, शांतिलाल, गुप्ता जी आदि का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट