बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद्राकर को एआईसीसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नवापुर विधानसभा का आब्जर्वर नियुक्त किया था। यहां कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी शिरीष कुमार नाइक ने जीत दर्ज कर दूसरी बार विधायक चुने गए हैं, जिनकी जीत में अहम भूमिका सुरेश चंद्राकर ने निभाई है।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अपेक्षाकृत नहीं होने के बावजूद भी नवापुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 1121 वोटों से जीत दर्ज की।
बीजापुर लौटने के बाद सुरेश चंद्राकर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि एआईसीसी के द्वारा मिली जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के नवापुर विधानसभा पहुंचकर संगठन के साथ बैठकें लेकर नवापुर संगठन की चुनाव तैयारियों का पहले जायज़ा लिया। जिसके बाद उसमें मामूली फेरबदल करते हुए कुछ दिशानिर्देश दिए एवं संगठन में उत्साह भरते हुए उनके साथ घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी शिरीष कुमार नाइक के लिए वोट मांगा।
सुरेश चंद्राकर ने कहा -कोई चुनाव आसान नहीं होता हर चुनाव में एक नयी चुनौती होती है,बस उन चुनौतियों की पहचान कर उनके समाधान की ओर बढक़र हमने जीत दर्ज की, जिसमें नवापुर विधानसभा के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और संगठन प्रकोष्ठों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।