बीजापुर

भगवान बिरसामुंडा जयंती पर गुड्डीपाल में विशेष ग्राम सभा
16-Nov-2024 9:44 PM
भगवान बिरसामुंडा जयंती पर गुड्डीपाल में विशेष ग्राम सभा

बीजापुर, 16 नवंबर। भगवान बिरसामुंडा की जयंती पर ग्राम गुड्डीपाल में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। सभा में जनजातीय समुदाय के लिए उनके योगदान को याद करते हुए जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया।

पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर एक दिवसीय पेशा, एफआरए व पीडीआई आदि का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बीजापुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कांदुलनार के आश्रित ग्राम गुड्डीपाल में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

ग्राम सभा की शुरुआत भगवान बिरसामुंडा के छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर संविधान, स्वच्छता एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात ग्राम सभा अध्यक्ष ने गांव के विकास की कहानी बयां की तथा बुजुर्गों व जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर में मौजूद उपसंचालक पंचायत व सीईओ जनपद पंचायत बीजापुर गीत कुमार सिन्हा ने पेशा, एफआरए एक्ट व पीडीआई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ग्राम सभा चर्चा में ग्राम के विकास के मुद्दों को ग्राम सभा प्रस्ताव में लिया गया।

इस दौरान सहायक विकास विस्तार अधिकारी मेघराज वट्टी, ग्राम सभा अध्यक्ष पुलसे पांडु, सरपंच पुष्पा पुलसे, सचिव रितेंद्र झाड़ी तथा रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट