बीजापुर

धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती पर भैरमगढ़ में विविध कार्यक्रम
16-Nov-2024 3:58 PM
धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती पर भैरमगढ़ में विविध कार्यक्रम

निबंध लेखन में लता प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैरमगढ़/बीजापुर, 16 नवंबर।
भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई भैरमगढ़ द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समाज प्रमुखों की मौजूदगी में भगवान बिरसा मुंडा के छाया चित्र पर माल्यार्पण और सेवा अर्जी के साथ सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और आदर्शो पर चलने की शपथ ली। चर्चा के दौरान आगामी 23 नवंबर को होने वाले पेशा कानून और वनाधिकार से जुड़े कार्यशाला में भागीदारी को लेकर सहमति प्रदान की गई तथा व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया गया।

वक्ताओं के वक्तव्य के मध्य नर्तक दलों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को बंधे रखा था। एक दिन पूर्व शालेय छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था। जिसमें लता वाचम प्रथम, लक्ष्मी पोयाम द्वितीय और अर्चिता नाग तृतीय स्थान पर रहीं। आयोजन समिति द्वारा प्रात: 10 बजे  रस्साकसी का आयोजन किया गया था जिसमें पुरुष वर्ग में पातरपारा प्रथम, इंद्रावती द्वितीय, माटवाड़ा तृतीय स्थान अर्जित किया। वहीं महिला वर्ग में स्वामी आत्मानंद स्कूल पुसनार  प्रथम, इंद्रावती द्वितीय और तृतीय स्थान पर पातरपारा रहे। 

सामूहिक नृत्य में इंद्रावती प्रथम, माटवाड़ा द्वितीय और तृतीय स्थान पर शाउमावि भैरमगढ़ रहा।   प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष सीताराम मांझी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन किया गया।

इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी, मनबत कुपाल, भावसिंह भास्कर, सीएस नेताम, शिव पुनेम, कमलेश पैंकरा, भुनेश्वर सिंह कंवर, सीएस तेलाम, बुधराम गावड़े, प्रताप कुजूर, पार्वती कश्यप, रानू सोरी,  मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट