बीजापुर

भैरमगढ़, जांगला व मिरतुर थाना में चार अपराध है दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 अक्टूबर। भैरमगढ़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर निकली सुरक्षाबल के जवानों व नक्सलियों हुई मुठभेड़ के बाद अभियान के दौरान घायल अवस्था में एक नक्सली मिला है। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के कुम्मामेटा के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। भैरमगढ़ थाना के माटवाड़ा के जंगलों में माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर अनिल पुनेम, हुंगा मडक़ाम व अन्य 10 से 12 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
अभियान के दौरान हुए मुठभेड़ में बेलचर आरपीसी कमेटी सदस्य राकेश कुमार ओयाम पिता बीजा ओयाम उम्र 20 निवासी माटवाडा थाना भैरमगढ़ घटनास्थल र घायल अवस्था में मिला।
घायल नक्सली का बीजापुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि घायल नक्सली के खिलाफ जांगला, भैरमगढ़ व मिरतुर थाना में 4 अपराध पहले से दर्ज है। घटना को लेकर भैरमगढ़ थाना में अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।