बीजापुर

ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान, फल वितरण, बच्चों को बांटे स्कूल बैग
17-Sep-2024 10:13 PM
ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान, फल वितरण, बच्चों को बांटे स्कूल बैग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 17 सितंबर। सोमवार को बीजापुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय ने बेहद ही शानदार तरीके से जहां त्योहार मनाया, वहीं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये थे। मुस्लिम युवकों ने ब्लड डोनेड कर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल का वितरण कर दिव्यांग बच्चों को स्कूल बैग व बिस्किट का वितरण किया।  वही महिलाओं की अंजुमन वेल फेयर सोसायटी द्वारा महिला व बच्चों के लिए कुर्सी दौड़ व्यंजन, मेहंदी तथा नातिया मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दूसरे तुसरे नम्बर पर आने वाले को ईनाम से नवाजा गया। वही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना ईनाम देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।

 पैगम्बर हजऱत मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी के मौके पर बीजापुर में मुस्लिम समाज के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। यंग मुस्लिम कमेटी के युवकों ने पहले जिला अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेड किया। इसके बाद यहां भर्ती मरीजों को फल व बिस्किट का वितरण कर युवकों ने एजुकेशन सिटी स्थित दिव्यांग आश्रम पहुंचकर वहां  के बच्चों को बिस्किट व स्कूल बैग बांटे।

 यंग मुस्लिम कमेटी के युवकों में महबूब खान, इमरान खान उर्फ इम्मू, कबीर खान उर्फ लक्की, अलवाज खान, आशिफ खान, इमरान खान, अरशद खान, इरफान खान, शेख मोईन, अशरफ अली, वसीम खान व अन्य युवक शामिल थे। वही  अंजुमन वेल फेयर सोसायटी की महिलाओं ने 10 दिनों तक मिलाद शरीफ का आयोजन किया। इसके बाद 11 वे  दिन मेंहदी, व्यंजन व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें महिला व बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

 मेहंदी में पहले स्थान पर रुखसार बेगम, दूसरे पर हुमैरा बेगम व तीसरे स्थान पर समीना खान रही। व्यंजन में पहले नम्बर पर शबाना परवीन, दूसरे नम्बर पर वहीदा खान व तीसरे नम्बर पर हफीजा बेगम रही। व्यंजन में पांच अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना ईनामा दिया गया। वही कुर्सी दौड़ में पहला नम्बर में सामिया हसनत, दूसरे नम्बर में रेशमा खान व तीसरे नम्बर में सकीना रही।

 वहीं 6 से 15 वर्ष तक बच्चों के नातिया मुकाबले में पहला नम्बर पर ज़ैनब, दूसरे नम्बर पर कनीज व तीसरे नम्बर पर मायसा रही। 6 से 15 वर्ष के नात पढऩे वालों अन्य 20 बच्चों को भी सांत्वना ईनाम देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। वही16 से 40 वर्ष की महिलाओं के नातिया मुकाबले में पहला, सामिया, दूसरा सायरा व तीसरे पर निकहत परवीन रही। जबकि 40 से 55 वर्ष की महिलाओं के नातिया मुकाबले में पहले नंबर पर हाफीजा बेगम, दूसरे नम्बर पर शाहीन परवीन व तीसरे नम्बर पर रजिया सुल्ताना रही।

अंजुमन वेल फेयर सोसायटी की ओर से सभी प्रतिभागियों को ईनाम वितरण किया गया हैं। इसके अलावा अंजुमन इस्लामियां कमेटी के द्वारा भी बच्चों के लिये जनरल नॉलेज व नातिया मुकाबले का आयोजन किया गया था। जिसमें पहले, दूसरे व तीसरे नम्बर पर आने वाले बच्चो को कमेटी की ओर से साइकिल सहित अन्य ईनाम देकर बच्चो का हौसला बढ़ाया गया। अंजुमन वेल फेयर सोसायटी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम संस्था की अध्यक्ष अख्तरी खान की अगुवाई की सम्पन्न हुआ।


अन्य पोस्ट