बीजापुर

आवापल्ली के घरों में छापा, सागौन चिरान-लठ्ठे जब्त
12-Sep-2024 10:13 PM
आवापल्ली के घरों में छापा, सागौन चिरान-लठ्ठे जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 12 सितंबर। आवापल्ली व पामेड़ वन परिक्षेत्र के संयुक्त अमले ने आवापल्ली नगर के कुछ घरों में ताबड़तोड़ छापा मारा और सागौन चिरान व लठ्ठे जब्त किये हैं। वन अमले की देर शाम तक कार्रवाई चलती रही।

आवापल्ली वन परिक्षेत्र अधिकारी अघनश्याम भगत ने बताया कि अवैध फर्नीचर निर्माण की शिकायत के आधार पर  आवापल्ली वन परिक्षेत्र के अमले द्वारा नगर के कुछ घरों में छापामार कार्रवाई करते हुए सागौन  चिरान व लठ्ठे जब्त किए हैं।

वन परिक्षेत्र अधिकारी भगत ने बताया कि  सूचना के आधार पर आवापल्ली के घरों में अवैध फर्नीचर निर्माण की शिकायत मिलने पर सर्च वारंट जारी कर आवापल्ली निवासी कटला वेंकटेश स्कूल पारा के यहां छापा मारा गया। जहां अवैध फर्नीचर निर्माण होना पाया गया। यहां से  चार नग सगौन ल_ा जो 0. 252 घनमीटर व 190 नग चिरान जो 0.657 घनमीटर अवैध को किया गया हैं। वहीं रमेश तानराज स्कूलपारा आवापल्ली के यहां से 35 नग सागौन चिरान    0.203, घनमीटर और आवापल्ली गांधी चौक के रामबाबू शर्मा के यहां से 60 नग सागौन जो 0.655 घनमीटर को जब्त किया गया।

रेंज अफसर भगत ने बताया कि जब्त अवैध सागौन की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि बीजापुर डीएफओ के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र आवापल्ली और पामेड़ द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी पामेड़ वासुदेव सोनी, डिप्टी रेजर कमलेश ठाकुर,मोहन तामो, मोहन सिंह ठाकुर रामध्रुव ,दुब्बा गौरैया ,मनोजबुरका,राजेन्द्र ,बाबूलाल ,मानसाय डारा शामिल रहे।


अन्य पोस्ट