बीजापुर

कर्मचारी फेडरेशन संघ ने चार सूत्रीय मांगों को ले निकाली मशाल रैली
11-Sep-2024 9:46 PM
कर्मचारी फेडरेशन संघ ने चार सूत्रीय मांगों को ले निकाली मशाल रैली

घोषणा पत्र में किए वादे को दिलाया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम,11 सितंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई द्वारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा गया है।  मोदी की गारंटी के तहत चार सूत्रीय मांगों को लेकर मशाल रैली निकाली और घोषणा पत्र में किए वादे को याद दिलाया।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा मांग की गई कि भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 24 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए, साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए।

प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए, मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए।

शाम को ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों ने मशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आनकारी सुधाकर, कमल सिंह कोर्राम, संदीप राज पामभोई, श्रीनिवास एटला, योगेश वासम, महेश शेट्टी, अनिल जाटव, संजय चिंतुर, एट्टी राजन्ना, पी. नागेंद्र, तामडी सुरेंद्र, मधुसूदन सिंह, चंद्रशेखर वासम, बानैया कुम्मर, कोरम रामदास, शेख आसम नीलम गणपत, वेंकटेश्वर कोरम, मड़े पापैया आदि समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट