बीजापुर

शिक्षकों का सम्मान, कई कार्यक्रम
05-Sep-2024 10:30 PM
शिक्षकों का सम्मान, कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 5 सितंबर। शिक्षक दिवस पर बच्चों ने अपने गुरुजनों को फूल, श्रीफल व शाल देकर सम्मान किया है। ब्लॉक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

स्कूलों मे छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में शिक्षकों ने छात्रों को शिक्षक दिवस की महत्ता को बताया।

स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। आत्मानंद इंग्लिश स्कूल मे बड़े ही धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूल के बच्चो ने शिक्षकों का स्वागत व सम्मान किया। शासकीय सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम मिडिल स्कूल भोपालपटनम में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। सभी बच्चों ने शिक्षकों का सम्मान किया और आशीर्वाद लिया।

शिक्षक मकबूल अहमद ने बच्चों को जीवन में शिक्षक का महत्व बताते हुए कहा कि आज के बच्चे शिक्षकों के सही मार्गदर्शन से भविष्य में देश के बेहतर नागरिक बनते हैं। शिक्षक विनय पड़ीशाला ने कहा है कि शिक्षक भविष्य निर्माता होते हैं। वे समाज का दर्पण बनकर वास्तविक हालातों से अवगत कराते हैं। व्यक्ति के जीवन में सफलता में शिक्षक का बेहद अहम रोल होता है।


अन्य पोस्ट