बीजापुर

विद्युत समस्या का होगा जल्द निराकरण-सांसद
26-Aug-2024 2:57 PM
विद्युत समस्या का होगा जल्द निराकरण-सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 26 अगस्त।
एक दिवसीय दौरे पर रहे सांसद महेश कश्यप ने क्षेत्र में विद्युत समस्या का जल्द निराकरण करने आश्वासन दिया है। 
उन्होंने कहा कि बड़े सब स्टेशन लगाने की योजना पर सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि बस्तर के कई इलाके ऐसे हैं, जहां उधारी की बिजली चल रही है। कोंटा व बीजापुर जिले के बार्डर व अंदरूनी कई ऐसे गांव हैं, जहां तेलंगाना से बिजली लेकर दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर में आज भी बिजली पर्याप्त नहीं है, इसके लिए काम किया जा रहा है।

रेस्ट हाउस की सभा में कार्यकार्ताओं व आम नागरिकों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा है कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। यहां किसी का भेदभाव नहीं किया जाता। चाय बनाने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है और किसान का बेटा भी सांसद बन सकता है।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, पूर्व जिला अध्यक्ष जी वेंकट, सदस्य अभियान प्रभारी संजय जैन, सुखलाल पुजारी, नंदकिशोर राणा, मंडल अध्यक्ष वेंकट यालम, जया चिडेम, रिंकी परस्ते, रितु मड़े, मुरली चांडक, नीलम गणपत, राकेश केतारप, गिरिजा शंकर तामड़ी, सचिन आत्रम साईं चेट्टी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सांसद के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फारेस्ट नाके से रेस्ट हाउस तक जोरदार स्वागत किया गया। गाजे-बाजे आतिशबाजी के साथ आदिवासी नृत्य करते हुए नगर भ्रमण किया गया। सांसद पहले मेडारम समक्का सरक्का व भद्रकाली के दर्शन कर भोपालपटनम आए। फारेस्ट रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह व आभार कार्यक्रम रखा गया था।

रेल लाइन स्वीकृति के लिए जताया आभार 
भोपालपटनम होते हुए गढ़चिरौली रेल लाइन की स्वीकृति के लिए व्यापारी संघ के अध्यक्ष जी. प्रेम कुमार ने सांसद दिनेश कश्यप का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा है कि इस इलाके के लिए बहुत बड़ी योजना है, इससे व्यापार बढ़ेगा।

17 ग्रामीणों ने ली भाजपा की सदस्यता
भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर उल्लूर, गुल्लापेटा, केसगुडा के 17 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदयता ली है। गोटे श्रीराम, लक्ष्मी नारायण, महेश आलम, दीपक इनला, आंनदराव इनला, कोरम इरैया, विनोद, अलबट बेगरा, दशरथ गोटे, पवन आलम, कोड़े मंगैया, पवन अनमुल, देवेंद्र भुआर्य, विशाल मेट्टा, प्रतिक मड़े, जितेंद्र बोर गमछा पहनकर भाजपा में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट