बीजापुर

पालनार शिविर, एसडीएम ने ग्रामीणों कीसुनी समस्याएं
12-Aug-2024 3:39 PM
पालनार शिविर, एसडीएम ने ग्रामीणों कीसुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 12 अगस्त।
ग्राम पालनार में नियद नेल्लानार योजनातर्गत शिविर का आयोजन किया गया है। एसडीएम ने सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

आम लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिल सके व हर गांव हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं प्रति व्यक्ति तक पहुंचे। शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में गंगालूर तहसील के सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जागेश्वर कौशल इस शिविर में मौजूद रहे, उनके साथ बीजापुर तहसीलदार डी. आर ध्रुव व उसूर ब्लाक के आला अधिकारी राजस्व आरआई पी. एस. ठाकुर, सुभासचंद्र कुडिय़म व अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

एसडीएम जागेश्वर कौशल ने शासन योजनाओं को ग्रामीणों को विस्तार से बताया। पालनार शिविर में आए ग्रामीणों को द्वितीय प्रति ऋण पुस्तिका वितरण किया गया, बच्चों को आधार कार्ड वितरण किया गया। एसडीएम ने नियद नेल्लानार शिविर में सभी विभागों के स्टाल का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
 


अन्य पोस्ट