बीजापुर

जवानों ने तीन नक्सल स्मारकों को किया ध्वस्त
04-Aug-2024 10:34 PM
जवानों ने तीन नक्सल स्मारकों को किया ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 4 अगस्त। रविवार को अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों द्वारा बनाये गए  3 नक्सल स्मारकों को जवानों ने ध्वस्त कर दिया।

जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार को डीआरजी, बस्तर फाईटर व थाना भैरमगढ़ व जांगला की संयुक्त टीम अभियान पर हिंगुम व झारामोंगिया की ओर निकली हुई थी। अभियान के दौरान जवानों की संयुक्त टीम ने हिंगुम व झारामोंगिया में नक्सलियों द्वारा बनाये गए अलग-अलग जगहों पर करीब 15 से 20 फीट ऊंचाई के 3 नक्सल स्मारकों को जवानों ने ध्वस्त कर दिया।


अन्य पोस्ट