बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 1 अगस्त। समुदायक स्वास्थाय केंद्र के हालत बद से बदर हो चुकी हैं। लाइट के गुल होने के बाद अस्पताल में उपचार टार्च के जरिये किया जा रहा हैं वही लेबर रूम मे स्टॉफ नर्स मोबाईल के जरिये प्रसव करवा रही हैं।
अस्पताल में दो बड़े जनरेटर रखे हुए हैं वो तकरीबन दो साल से खराब हैं और सौर पैनल तो लगा है, लेकिन वह ज्यादा तर खराब रहता है। अस्पताल में बिजली बाधित होने के बाद परेशानी निर्मित होती है। कभी-कभी तो पूरी रात बिजली गुल हो जाती हैं ऐसा में जब मरीजों का इलाज और प्रसव का समय आता हैं, तो स्वास्थ्य कर्मियों को अपने मोबाइल टार्च या मोमबत्ती की रौशनी के सहारे चिकित्सा संबंधी सेवाएं देनि पड़ती हैं, लेकिन यह नियुक्त बीएमओ को इस मामले में जरा सी भी फिक्र नहीं है। इसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं और ग्रामीणों के उपचार पर पड़ रहा है। भोपालपटनम के इतने बड़े घनत्व इलाके में एकलौते समुदायक स्वस्थाय केंद्र में यह हालत हैं तो अंदरूनी जगह में क्या होगा।
जनरेटर के आभाव में वेक्सीन हो रही खराब।
बिजली जाने के बाद अस्पताल में रखे फ्रिजरों में टिटनेस, बच्चों को लगने वाली वैक्सीन भी खराब हो रही हैं। ज्ञात हो कि भोपालपटनम में बिजली कि सबसे ज्यादा परेशानी हैं आए दिन बिजली घंटो नहीं रहती हैं।
दो साल से खराब हैं दो जनरेटर
अस्पताल में पहले से दो जनरेटर लगे हुए हैं दोनों तकरीबन दो साल से खराब हैं और सौर ऊर्जा भी बंद पड़ा हुआ हैं। कलेक्टर के दौरे में मांग के बाद उन्होंने जनरेटर तो भेजवा दिया लेकिन उसे इंस्टॉल नहीं कराया गया।
बीएमओ डॉ. चलपति राव ने बताया कि नया जनरेटर आया हैं उसको इंस्टॉल करने सीएमओ को सूचना दे चूका हूं, इनवर्टर था वो भी वायरिंग कि वजह से खराब हो गया हैं इससे ज्यादा जानकारी के लिए सीएमओ से बात करे।