बीजापुर

दो नक्सली स्मारक ध्वस्त
01-Aug-2024 9:23 PM
दो नक्सली स्मारक ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 1 अगस्त। डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की टीम ने बन्देपारा में दो नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया हैं। सुरक्षाबल कि टीम मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा- कोरंजेड की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग अभियान में निकले जवानों ने नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने के लिए नक्सलियों द्वारा बनाये गए स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया है। अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बन्देपारा में नक्सलियों द्वारा बनाए गए 15- 15 फीट ऊंचाई के 2 नक्सली स्मारक को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है।


अन्य पोस्ट