बीजापुर

हत्या-विस्फोट में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार
31-Jul-2024 11:43 AM
हत्या-विस्फोट में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 30 जुलाई। हत्या व विस्फोट में शामिल चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी और थाना गंगालूर की टीम पीडिया, मुतवेंडी, अण्डरी की ओर अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान पुलिस पार्टी ने अण्डरी से अण्डरी आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य भीमा कारम उर्फ डुम्मा  गायतापारा अण्डरी गंगालूर, अण्डरी आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य जोगा कलमू उर्फ बेटिया अण्डरी गंगालूर व अण्डरी आरपीसी सीएनएम सदस्य सुक्कू कारम उर्फ सन्नू अण्डरी थाना गंगालुर शामिल हैं।

वहीं ईलमिडी थाना की टीम ने भण्डारपाल पुजारीपारा से पुलिस मुखबिर के शक में ग्रामीण की हत्या में शामिल मिलिशिया सदस्य गणपत पोडिय़म भण्डारपाल पुजारी पारा को पकड़ा। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध गंगालूर व ईलमिडी में विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट