बीजापुर

मुतवेंडी घटना दुखद, आदिवासियों की हत्या रोकने में नाकाम है सरकार-मज्जी
29-Jul-2024 4:48 PM
मुतवेंडी घटना दुखद, आदिवासियों की हत्या रोकने में नाकाम है सरकार-मज्जी

बीजापुर, 29 जुलाई। बीते 27 जुलाई को मुतवेंडी गांव के मवेशी चराते बच्चे हिड़मा की मौत पर दु:ख जताते हुए सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रकोष्ठ  जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह मज्जी ने इसे राज्य सरकार की नाकामी करार दिया है।

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुंवर मज्जी ने कहा कि जहां एक तरफ माओवादी उन्मूलन के नाम पर फर्जी तरीके से आदिवासियों को जेलों में ठूंसा जा रहा है, वहीं माओवादियों द्वारा बिछाए गए बारूदी सुरंगों की चपेट में आने से यहां के आदिवासियों के घायल और मौत की घटनाएं आम होती जा रही है। आदिवासियों का वनों में स्वच्छंद विचरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस तरह की घटनाएं राज्य के नक्सल उन्मूलन और शांतिवार्ता पर सवाल पैदा करती है। आदिवासियों को सुरक्षा देने में सरकार नाकाम है।

मुतवेंडी गांव के 10 वर्षीय हिड़मा कवासी की मौत दुर्घटना नहीं बल्कि यह हत्या है जिसकी सर्व आदिवासी समाज निंदा करता है।  युवा आदिवासी नेता ने कहा कि हिड़मा कवासी के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।


अन्य पोस्ट