बीजापुर
प्रेशर बम की चपेट में बालक जख्मी
27-Jul-2024 10:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 जुलाई। शनिवार की दोपहर बकरी चराने जंगल गया दस साल का बालक नक्सलियों के प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। बच्चे का प्राथमिक इलाज मुतवेंडी कैम्प कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर ढाई बजे के दरमियान पटेलपारा मुतवेंडी निवासी हिड़मा कवासी (10 वर्ष) बकरी चराने जंगल की ओर गया हुआ था। इसी बीच पीडिय़ा मुरुमपारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से कवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
उसे जख्मी हालत में मुतवेंडी सीआरपीएफ कैम्प लाया गया। यहां उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे