बीजापुर

मुठभेड़ के बाद बाढ़ में फंसे बिना राशन के जवान
23-Jul-2024 2:20 PM
मुठभेड़ के बाद बाढ़ में फंसे  बिना राशन के जवान

3 दिन बाद हेलीकॉप्टर से वाजेड-तेलंगाना पहुंचाया

हेलीकॉप्टर से बस तक कंधे पर लादकर लेकर गए अफसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 23 जुलाई।
जिले उसूर ब्लॉक के इलमिड़ी थाना क्षेत्र के सेमलडोडी के जंगल में बीते 19 जुलाई को हुई मुठभेड़ के बाद तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स के जवान बाढ़ की वजह से 3 दिनों तक जंगल में ही फंसे रहे। अफसरों को इसकी जानकारी लगते ही  जवानों को  सेना के हेलीकॉप्टर से निकालकर वाजेड तेलंगाना पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि, करीब 3 दिनों से जंगल में फंसे होने के बाद जवान खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। जिसके कारण जवानों को अधिकारी हेलीकॉप्टर से बस तक कंधे पर लादकर लेकर गए।

 मिली जानकारी के मुताबिक 19 जुलाई को बीजापुर जिले के इलमिड़ी थाना इलाके के सेमलडोडी में मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद बारिश शुरू हो गई और कऱीब 3 दिनों से ग्रेहाउंड्स के जवान बाढ़ में फंसे रहे।  जवानों के फंसे होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने जंगल में फंसे पुलिसकर्मियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर वाजेड पहुंचाया।  बताया गया है कि वापसी के दौरान जवान तेलंगाना के पेनगुल नदी में आये बाढ़ में फंस गए थे। कऱीब 3 दिनों तक ग्रेहाउंड्स के जवान बिना राशन और खाद्य सामग्री के बाढ़ में ही फंसे रहे। 

जवान पांच दिन पहले ऑपरेशन के लिए बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर आए थे। लौटते समय खराब सडक़ और बारिश के कारण जंगल में फंस गए।  इधर, जवानों के फंसे होने की सूचना मिलते ही अफसरों ने जंगल में फंसे हुए जवानों को सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर चौथे दिन वाजेड पहुंचाया।
 


अन्य पोस्ट