बीजापुर

स्टोरी ऑफ द मंथ के पुरस्कृत पत्रकारों को ताटी ने दी बधाई
11-Jul-2024 1:11 PM
 स्टोरी ऑफ द मंथ के पुरस्कृत पत्रकारों को  ताटी ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भोपालपटनम, 10 जुलाई।
  स्टोरी ऑफ द मंथ के पुरस्कृत पत्रकारों को जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने बधाई दी।

पत्रकारिता के क्षेत्र में स्टोरी ऑफ द मंथ के पहले पड़ाव में भोपालपटनम क्षेत्र के युवा एवं जुझारू पत्रकार इरशाद खान को सर्वोत्तम रेटिंग के आधार पर प्रथम एवं इसी तरह बस्तर की जमीनी हालात से जुड़ी दो कहानियाँ जिसमें गणेश मिश्रा को अबूझमाड़ तथा मुकेश चंद्राकर को जगरगुण्डा की स्टोरी पर दूसरा रेटिंग मिलने पर द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता के क्षेत्र में पुरस्कृत सभी पत्रकार साथियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी। 

श्री ताटी ने कहा कि विषम परिस्थितियों में कार्य करने वाले पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई परम्परा की शुरुआत करते हुए लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है।


अन्य पोस्ट