बीजापुर

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल महिला चैंपियनशिप के लिए टीम पंजाब रवाना
01-Jun-2024 10:21 PM
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल महिला चैंपियनशिप के लिए टीम पंजाब रवाना

बीजापुर की तीन महिला खिलाडिय़ों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 1 जून। उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बीजापुर जिले की 3 महिला सॉफ्टबॉल खिलाडिय़ों का चयन शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर की टीम से हुआ है।

उक्त प्रतियोगिता पंजाब के फगवाड़ा में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी  में 4 से 8 जून तक आयोजित होगी। जिसमें बीजापुर जिले के शासकीय वेंकटराव कॉलेज की 3 खिलाड़ी ज्योति हेमला, रेणुका उधे व कविता हेमला का चयन किया गया हैं। वहीं दंतेवाड़ा शासकीय महेंद्र कर्मा महाविद्यालय से मांडवी शांति, भुक्ष्मी मौर्य,साम कती दुर्गेश्वरी, भारती कुंजाम ममता, धृतिण निषाद, पुनम भारती, प्रिती पटेल शामिल हैं।

 यूनिवर्सिटी टीम के मैनेजर शासकीय दंतेवाड़ा कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर मारूति नंदन मरकाम है। पहली बार बस्तर यूनिवर्सिटी की महिला सॉफ्टबॉल टीम  यूनिवर्सिटी गेमस में खेलने जाएंगी। बीजापुर कलेक्टर  अनुराग पांडे व जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार ने प्रभारी खेल अधिकारी कॉलेज के प्राचार्य खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, उन्हें बधाई दी है। वहीं खिलाडिय़ों के साथ जिले के श्रम निरीक्षक एवं बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के अंतरराष्ट्रीय कोच सोपान कर्णेवार भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट