बीजापुर

करेंसी की किल्लत, बैंकों में लटक रहे ताले
24-May-2024 2:31 PM
करेंसी की किल्लत, बैंकों में लटक रहे ताले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 24 मई।
जिले के सहकारिता बैंकों में करेंसी का आकाल पड़ गया है जिसकी वजह से बैंकों में ताले लटकना शुरू हो गया है।
आवापल्ली सहकारिता बैंक में पैसों की किल्लत की वहज से बैंक में ताला लटक गया है। बैंक के दरवाजे पर पैसे नहीं है कि सूचना टांग कर ताला जड़ दिया गया है, जिसकी वजह से किसान भटक रहे है। यह सिलसिला पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। वहीं भोपालपटनम सहकारिता बैंक में लिमिट बनाकर रख दी गई है यह तकरीबन 15 दिनों से पांच हजार का विड्राल भरकर ग्राहकों को दिया जा रहा है ज्यादा जरुरत वाले किसान दर-दर भटक रहे है। ज्यादातर सहकारी मर्यादित बैंक में किसानों के खाते है रोजाना सैकड़ों ग्रामीणों कि भीड़ लगी रहती है आने वाला समय खेती किसानी का है ऐसे में किसान परेशान रहेंगे। बताया जा रहा है कि स्टेट बैंक में पैसे खत्म हो गए है, इसलिए पैसों कि किल्लत आ रही है वह से लिमिट में छोटे बैंको को पैसा दिया जा रहा है उसको देखकर बैंक मे लिमिट रखी गई है। 

जिले के कई बैंक स्टेट बैंक शाखा पर निर्भर
जिले में कई बैंक स्टेट बैंक पर निर्भर है यह से नगद पैसे लाकर ग्राहकों को बांटा जाता है। अगर स्टेट बैंक में पैसे नहीं है तो सभी बैंको में किल्लत शुरू हो जाती है इस दफा ऐसा हुआ है कि बैंक में ताला लटकाने कि नौबत आ गई बताया जा रहा है कि अभी पैसा नहीं आएगा अचार संहिता हटने के बाद ही समाधान होगा।


अन्य पोस्ट