बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 24 मई। गुरुवार को मौसम ने करवट बदलकर भीषण गर्मी से जहां लोगों को राहत पहुंचाई है, वहीं आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से कई घरों के छप्पर उड़ा दिए हैं। बीजापुर के कुछ हिस्से में मूसलाधार बारिश हुई है।
गुरुवार को बीजापुर के अलग अलग हिस्सों में भी बारिश का बड़ा असर हुआ है। बीजापुर के कई इलाके में भी मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है।
खबर के मुताबिक गुरुवार को गर्मी व उमस के बीच दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण कई घरों में भी पानी घुस गया। बताया जा रहा है कि शाम को शुरू हुए मूसलाधार बारिश ने कई मकानों के छप्पर उड़ा दिए है। बीजापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले रेड्डी गांव में बारिश और आंधी तूफान के चलते कई पेड़ धराशायी हो गए।
आधा दर्जन से ज्यादा मकान ढह गए। कई मकानों में पेड़ गिरने से मकानों को नुकसान पहुंचा है। घरों के अंदर तक पानी घुस गया। घर गिरने के डर से कई लोगों ने मकान छोडक़र सुरक्षित जगह चल दिए हैं।