बीजापुर
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक मौत, 2 जख्मी
23-May-2024 10:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 23 मई। गुरुवार दोपहर बीजापुर पटनम नेशनल हाइवे संगमपल्ली पोटाकेबिन के पास मोड़ में ट्रक ने बाइक चालक को कुचल दिया। हादसे में मौके पर उसकी मौत हो गई, वहीं बाइक सवार महिला और बच्ची घायल हो गए।
गिलगिचा निवासी टिंगे रमेश अपनी भाभी और भतीजी के साथ भोपालपटनम किसी काम से आकर अपने घर वापस जा रहे थे, तभी बीजापुर की ओर से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में चालक टिंगे रमेश को सर पर गहरी चोट आई है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं भाभी और भतीजी को चोट आई है।
घायलों को मद्देड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद गांव में आक्रोश है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे