बीजापुर

सर्व आदिवासी समाज की बैठक में निर्णय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 13 मई। शुक्रवार 10 मई को बीजापुर जिले के पीडिय़ा गांव में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 12 नक्सली मारे गए थे। उस मुठभेड़ पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया, जिसका सच जानने के लिए सर्व आदिवासी समाज की टीम गांव जाएगी। पूरे संभाग के हर जिले से 10 सदस्यों की टीम जाकर सच का पता लगाएगी।
सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्व आदिवासी भवन में समाज की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा शामिल हुए।
कवासी लखमा ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही निर्दोष आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ की जांच होनी चाहिए। वहीं सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि विष्णु बारसे ने कहा कि संभाग के हर जिले से 10 सदस्यों की टीम पीडिय़ा गांव जाएगी। जहां इस पुरे मुठभेड़ की जांच करेगी और सच जानने की कोशिश करेगी। उसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर समाज आगे की कार्रवाई का फैसला लेगी।
इस दौरान रामा सोढ़ी, वेको हुंगा, उमेष सुण्डाम, गणेश माड़वी, लच्छु नाग, हिरमा सोढ़ी, हांदा सोढ़ी, जंगन सोढ़ी, मंजू कवासी , आयता मंडावी समेत काफी संख्या में समाज प्रमुख मौजूद थे।