बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 मई। आज सुबह जिले के आवापल्ली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बंडारपाल में जंगली सूअर के हमले से एक महिला घायल हो गई। महिला तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए जंगल गई थी। इस दौरान जंगली सुअर ने महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
रविवार की सुबह छ: बजे के आसपास ग्राम बडारपाल निवासी चापा लक्ष्मी पति चापा मल्लैया उम्र 49 वर्ष परिवार के साथ पास के जंगल में तेदूपत्ता तोडऩे के लिए गयी हुई थी, जंगल में अचानक जंगली सूअर के हमले से महिला घायल हो गई है।
परिवार के लोगों ने किसी तरह जंगली सुअर से महिला का बचाव किया गया। उसके बाद वन विभाग को इस घटना की सूचना दी। परिजनों ने उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आवापल्ली में भर्ती करवाया, जहां महिला का इलाज चल रहा है।
आवापल्ली वन परिक्षेत्र अधिकारी अघ्नश्याम भगत ने बताया कि,वन्य प्राणियों के द्वारा क्षति पहुंचाने पर प्रकरण तैयार किया गया है। घायल महिला को उपचार के बाद परिवार को सहायता राशि दे दी जाएगी।