बीजापुर
15 को नक्सली बंद पर दुकानें खुली रखने थाने में ली बैठक
13-Apr-2024 9:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 13 अप्रैल। पंद्रह अप्रैल को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना को बंद करने का आह्वान किया है, इसको लेकर प्रशासन ने व्यापारियों की बैठक बुलाकर बंद को असफल बनाने को कहा गया है।
एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी ने पुलिस थाने में बैठक बुलाई। एसडीएम ने कहा कि आगामी होने वाला लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से निपटे। उन्होंने नक्सलियों के बंद को असफल बनाने को कहा है। एसडीओपी ने कहा कि 15 को नक्सली बंद का आह्वान किया गया है, उस दिन सभी दुकानों को खोलने की अपील की गई है।
थाना प्रभारी ने कहा कि कोई परेशानी हो या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत थाने में सूचना दे ताकि उस पर नजर रखी जा सके या कोई व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहा हो तो वो भी सूचना दें, ताकि उसे सुरक्ष मुहैया कर सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे