बीजापुर
मुठभेड़ में मारे गए 13 में 11 नक्सलियों की शिनाख्त
05-Apr-2024 9:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 अप्रैल। जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में मारे गए 13 नक्सलियों में अब तक 11 की शिनाख्त कर ली गई है।
ज्ञात हो कि 2 अप्रैल को हुई मुठभेड़ के पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 3 महिला सहित कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे।
अब तक जिन 11 नक्सलियों की शिनाख्त हुई है, उनमें सुखराम हेमला पीपीसीएम पीएलजीए कंपनी 2, हूँगा परसी पीएलजीए कंपनी 2, लक्खू कोरसा कंपनी 2 सदस्य, डीवीसीएम सीतक्का ( जितरू , डीवीसी की पत्नी ), पीएलजीए कंपनी 2, दुला कुहराम पीएलजीए कम्पनी 2, सोनू अवलम कंपनी 2 सदस्य, सुदरू हेमला कंपनी 2 सदस्य, चैतु पोटाम कंपनी 2 सदस्य, लच्छू कड़ती कंपनी 2 सदस्य, लक्ष्मी ताती कंपनी 2 सदस्य, कमली कुंजाम कंपनी 2 सदस्य शामिल हैं। अन्य 2 नक्सलियों की शिनाख्तगी की कोशिश की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे