बीजापुर

नक्सली बंद को असफल बनाने पुलिस व प्रशासन सडक़ पर, खुलवाई दुकानें
03-Apr-2024 4:52 PM
नक्सली बंद को असफल बनाने पुलिस व प्रशासन सडक़ पर, खुलवाई दुकानें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भोपालपटनम, 3 अप्रैल।
बुधवार को नक्सली बंद के दौरान बंद को असफल बनाने एसडीएम और पुलिस जवानों ने दुकान-दुकान जाकर दुकानें खुलवाई है। 
कुछ दिन पहले माओवादियों ने 30 मार्च व 3 अप्रैल को बंद का आह्वान किया था, जिसको लेकर पुलिस सतर्क हो गई थी, 30 मार्च को व्यापारी प्रतिष्ठानें पूरी तरह बंद रही व बसों के पहिए भी थमे हुए थे। 

बुधवार को नक्सली बंद के दौरान पुलिस व प्रशासन ने बंद के एक दिन पूर्व जिले के थानों में व्यापारियों की बैठक कर दुकाने खोलने को कहा गया, लेकिन दूसरे दिन दुकानें नहीं खुली जिसको देखकर एसडीएम एवं थाना प्रभारी अपनी दल बल के साथ हर किसी के दुकान जाकर दुकानें खुलवाई है। लेकिन बसों के पहिए थमे रहे। जगदलपुर व रायपुर से आने वाली बसें नहीं आई।
 


अन्य पोस्ट