बीजापुर

बिना दस्तावेज के आ रहा सामान, कारोबारियों ने जताई नाराजगी
01-Apr-2024 10:14 PM
बिना दस्तावेज के आ रहा सामान, कारोबारियों ने जताई नाराजगी

बगैर जीएसटी के समान ले जाने वाले मालवाहकों की जांच हो-चेम्बर अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 1 अप्रैल। बगैर जीएसटी नंबर के माल सप्लाई करने वाले मालवाहकों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर भोपालपटनम के चेम्बर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई है।

चेम्बर अध्यक्ष प्रेम कुमार गुज्जा ने बताया कि रोजाना दो से तीन पिकअप वाहनों में कुलर, अलमारी, बेड बनाने की लकड़ी गद्दे आ रहे हैं, जिनके पास न जीएसटी नम्बर है न ही जीएसटी बिल है और न ही नगर पंचायत में व्यवसाय करने का वैध दस्तावेज है।

प्रेम कुमार ने कहा कि स्थानीय स्तर पर गुमस्ता एक्ट का पालन किया जा रहा है, इस समस्या से स्थानीय व्यापारीयो पर भारी असर पड़ रहा है। प्रेम कुमार ने कहा कि संगठन द्वारा समय-समय पर स्थानीय अधिकारियों को ध्यान आकर्षित किया जाता रहा है, पर इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है

उन्होंने सोशल मीडिया पर चेतावनी दी है कि जल्द ही इस विषय का उचित हल निकाले, नहीं तो स्थानीय व्यापारियों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।

जगदलपुर के गैरेज में आता है कि बिना जीएसटी का सामान

इधर, कुछ स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि जगदलपुर से जो गैरेज रोजाना समान लेकर आता है, उसमें भी बिना जीएसटी नंबर के कई समान आ रहे हैं, उसकी भी जांच होनी चाहिए। चेम्बर अध्यक्ष ने सभी वाहनों की जांच करने को कहा है।

बार्डर में लगे है चेक पोस्ट फिर भी दी जा रही ढील

 प्रेमकुमार ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा है कि तिमेड़ व तारलागुड़ा चेक पोस्ट पर इन दिनों कड़ाई से चेकिंग के लिए कर्मचारी और पुलिस को तैनात किया है, उसके बावजूद भी बगैर बैध दस्तवेज के समान सप्लाई हो रहा है। बाहर से आए व्यापारियों को ढील दी जा रही है।

 


अन्य पोस्ट