बीजापुर

3 ईनामी नक्सली गिरफ्तार
12-Mar-2024 10:49 PM
 3 ईनामी नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 12 मार्च। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान  के तहत भैरमगढ़ ब्लॉक फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के चिंतनपल्ली से सुरक्षाबल के जवानों ने तीन ईनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये नक्सलियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 -10 हजार रुपये का ईनाम उद्धघोषित है।

पुलिस के मुताबिक फरसेगढ़ थाना से जिला बल व 13वीं वाहिनी छसबल फरसेगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान चिंतनपल्ली से तीन ईनामी नक्सली डीएकेएमएस उपाध्यक्ष सुदरू कुरसम, मिलिशिया कमाण्डर वामन पोयाम व मिलिशिया सदस्य राकेश मुड़मा तीनों निवासी ओड़सनपल्ली थाना फरसेगढ़ को पकड़ा गया।

पकड़े नक्सली 25 नवंबर 2023 को ग्रामीण से मारपीट करने व लूट की घटना में शामिल रहे। उक्त नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10 -10 हजार रुपये का ईनाम उद्धघोषित किया गया था। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध फरसेगढ़ थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्ययालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट