बीजापुर

नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर में लगाई आग, फेंके पर्चे
08-Feb-2024 10:27 PM
नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर में लगाई आग, फेंके पर्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 8 फरवरी। जांगला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक जिओ टॉवर में आग लगा दी है। आग की वजह से टॉवर में लगे उपकरण को नुकसान पहुंचा हैं। नक्सलियों आगजनी की वारदात के बाद कुछ पर्चे व पाम्पलेट फेंके हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र के बेंचरम में स्थित जिओ मोबाइल टावर को निशाना बनाते हुए सशस्त्र नक्सलियों ने उसमें आग लगा दी। आगजनी की वजह से टॉवर में उपकरण व जनरेटर को नुकसान पहुंचा है। साथ नक्सलियों ने नक्सल संगठन के पर्चे व पाम्पलेट फेंके हैं। घटना की रिपोर्ट जांगला थाना में दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।


अन्य पोस्ट