बीजापुर

शालेय राष्ट्रीय स्पर्धा: आशीष झरना का उत्कृष्ट प्रदर्शन
06-Feb-2024 2:11 PM
शालेय राष्ट्रीय स्पर्धा: आशीष झरना का उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 6 फरवरी।
शालेय राष्ट्रीय अंडर 14 वर्ग स्पर्धा में बीजापुर के आशीष और झरना  ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
67वीं शालेय राष्ट्रीय अंडर 14 वर्ग की बालक कबड्डी प्रतियोगिता झारखण्ड में 24 से 28 जनवरी तक आयोजित हुई थी, जिसमें 28 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। जिसमें बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के आशीष कुडिय़म ने अपना दमखम दिखाया। 

बीजापुर से लगे छोटे से गांव गदामली के रहने वाले आशीष कुडिय़म बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी का खिलाड़ी है, जो स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा 7वीं की पढ़ाई करता है। बालिका वर्ग की 67वीं शालेय राष्ट्रीय अंडर -14 वर्ग प्रतियोगिता आंध्रप्रदेश में 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुई।  जिसमें छत्तीसगढ़ की बालिका टीम बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी की झरना उर्षा शामिल थीं।

बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के दोनों खिलाडिय़ों ने दूसरे राज्यों में अपना जौहर दिखाया और पुरस्कार प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने खिलाडिय़ों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके, प्रिंसिपल श्रीमती किरण कुडिय़म, कोच रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट