बीजापुर

नरोनपल्ली में वार्षिक उत्सव-सांस्कृ तिक कार्यक्रम
07-Jan-2024 4:02 PM
नरोनपल्ली  में  वार्षिक उत्सव-सांस्कृ तिक कार्यक्रम

भोपालपटनम, 7 जनवरी। शनिवार को प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला रामपुरम संकुल केन्द्र नरोनापल्ली में वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। 

इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मॉडल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है। छात्र-छात्राओं के कला को प्रदर्शन देखकर दर्शक तथा अभिभावकों की तालियों की गडग़ड़ाहट होती रही।

सीएससी नन्द कुमार मारकोंडा ने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी अनिवार्य है। इस कार्यक्रम में सरपंच मीना गोटा मुख्यातिथि, कुडेम शिवैया  बीएओ कडिंक नारायण एबीओ कमल सिंह कोर्राम प्राचार्य भरत सिंह देहारी संकुल, एपीसी श्रीनवास एटला, सीएससी नन्द कुमार मारकोंडा, रविन्द्र कुमार अनकारी, दामोदर मज्जी, मनोज कुमार कोड़े, किश्टम राजू, के. एस. मरकाम, सुशीला कोरम, स्व सहायता समूह एवं  ग्रामीणों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट