बीजापुर

47 घण्टे बाद मिली छात्र की लाश
06-Jan-2024 9:26 PM
47 घण्टे बाद मिली छात्र की लाश

  गुरुवार को इंद्रावती में डूबा था 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर/भोपालपटनम, 6 जनवरी।
गुरुवार को भोपालपटनम ब्लॉक के मट्टीमरका से इंद्रावती नदी में डूबे छात्र का शव  47 घण्टे के बाद एसडीआरएफ व नगर सेना की टीम ने बरामद कर लिया है। 

ज्ञात हो कि गुरुवार को भोपालपटनम के इंद्रावती कॉलेज से 12 से 15 छात्र छात्राएं पिकनिक मनाने भोपालपटनम से 18 किलोमीटर दूर मट्टीमरका गये थे। यहां पिकनिक के दौरान बीएससी फाइनल के छात्र मुकेश कविराज इंद्रावती नदी में नहाने के लिए गया और वह डूब गया। साथी छात्रों ने इसकी सूचना भोपालपटनम थाने में दी। 

शुक्रवार की सुबह बीजापुर से एसडीआरएफ व नगर सेना टीम घटना स्थल पहुंची और सुबह से शाम तक  लापता छात्र को ढूंढा, लेकिन छात्र का कोई पता नहीं चल पाया। 

दूसरे दिन शनिवार की सुबह फिर से रेस्क्यू टीम ने नदी जाकर लापता छात्र को ढूंढने में लगी रही और टीम को दोपहर 2 बजे के करीब 47 घण्टे बाद छात्र मुकेश कविराज का शव घटनास्थल से करीब 20 मीटर दूर मिला। भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि गुरुवार को इंद्रावती नदी में डूबे छात्र मुकेश का शव शनिवार की दोपहर रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से 20 मीटर की दूरी से बरामद कर लिया हैं।  छात्र के शव को भोपालपटनम अस्पताल लाया गया है। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट