बीजापुर

तेलंगाना से ओडिशा जा रही थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 3 जनवरी। मंगलवार की शाम फारेस्ट नाके पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने तेलंगाना से ओडिशा जा रही एक एक्सयूवी वाहन से 3 लाख 93 हजार रुपये जब्त कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम भोपालपटनम फारेस्ट नाका में चेकिंग के दौरान तेलंगाना के वारंगल से ओडिशा जा रही एक एक्सयूवी वाहन क्रमांक यूपी 51 वी 0001 की चेकिंग करने पर उसमें सवार चार से 3 लाख 93 हजार रुपये बरामद किए।
वाहन सवारों से नगद रुपये के सम्बंध में वैध दस्तावेज मांगने पर उन्होंने कोई लेखाजोखा या दस्तावेज नहीं दे सके। जिसके बाद पुलिस ने चारों व्यक्तियों के मोबाइल व नगद राशि को एसडीएम न्यायालय में पेश किया।
भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि एसडीएम न्ययालय में नगद राशि के संबंध में उक्त व्यक्तियों द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर राशि जब्त कर व्यक्तियों को छोड़ दिया गया है।