बीजापुर

ईनामी नक्सली गिरफ्तार
29-Dec-2023 9:57 PM
ईनामी नक्सली गिरफ्तार

  विस्फोट-हत्या में था शामिल  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 29 दिसंबर।
बस्तर फाइटर व डीआरजी की टीम ने हत्या व ब्लास्ट में शामिल एक लाख रुपये ईनाम के डीएकेएमएस अध्यक्ष को गिरफ्तार किया। 

 पुलिस के मुताबिक गुरुवार को डीआरजी व बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम जांगला थाना क्षेत्र के पोटेनार व तुंगाली की नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी। इस दौरान पोटेनार के जंगल पगडंडी रास्ते में नक्सलियों द्वारा प्रेशर आईईडी लगाया गया था। जिसके विस्फोट से डीआरजी के एक जवान के पैर में चोट आई। 

विस्फोट के बाद भाग रहे एक नक्सली को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम डीएकेएमएस अध्यक्ष महादेव करटाम उम्र 30 निवासी पिटेतुंगाली होना बताया।

 पकड़ा नक्सली 30 सितंबर 2020 को जांगला क्षेत्र के बरदेला के वार्ड पंच व भूतपूर्व धनीराम की हत्या की घटना में शामिल था। वह डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर सक्रिय हैं। जिस पर छग शासन की ईनाम नीति के तहत 1 लाख का ईनाम घोषित हैं। पकड़े गए नक्सली के खिलाफ जांगला थाना में 2 स्थाई वारंट लंबित हैं। उक्त नक्सली के विरुद्ध जांगला थाना में वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्ययालय बीजापुर में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट