बीजापुर

आदिवासी समाज ने मनाई बिरसा मुंडा जयंती
15-Nov-2023 8:22 PM
आदिवासी समाज ने मनाई बिरसा मुंडा जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 नवंबर।
धरती बाबा, महानायक और अंतिम सांस तक अंग्रेजों से अधिकारों की लड़ाई लडऩे वाले और प्रकृति को भगवान की तरह पूजने वाले बिरसा मुंडा की जयंती पर बुधवार को गोंडवाना भवन बीजापुर में कार्यक्रम आयोजित कर समाज प्रमुखों की मौजूदगी में श्रद्धांजलि दी गई।

सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष गुज्जा राम पवार ने बताया कि भगवान बिरसा ने जल जंगल जमीन की रक्षा सहित आदिवासी समुदाय की रूढ़ीगत परंपरा के मूल का संरक्षण किया है।  इस अवसर पर सभी समाज के प्रमुखों ने भगवान बिरसा के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप जला कर श्रद्धांजलि दी गई। 

इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष कमलेश पैंकरा, गुज्ज़ा राम पवार, भतरा समाज के दशरथ कश्यप, पांडू राम, तेलंगा समाज के आदिनारायण पुजारी, जनकलाल नेताम, मोहनलाल परते, संगदेव मरकाम, धनेश कुंजाम, अमिता कुंजाम, शांतनु नुरुटी , लक्ष्मण कड़ती सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे। वहीं भैरमगढ़ में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई भैरमगढ़ द्वारा उसपरी साप्ताहिक बाजार स्थल पर भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर सीताराम मांझी, भावसिंग भास्कर, जग्गू तेलामी, जमुना सकनी, रानू शोरी, विनीता बघेल, दीप कुमारी खेस, दिया भास्कर, राजेश्वरी नाग, राजेन्द्र कडती, रामलाल कर्मा, सोना फरसा, सुकराम कवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट